which software are used in digital communication..

digital communication —  इसके बारे में जाने से पहले आपको यह जाना पड़ेगा की , इसके आने से पहले हम लोग चिट्ठी , खत से आपस में बातचीत करते थे , जिसमें बहुत सारी परेशानी लोगो को झेलनी होती थी, जिसमें बहुत सा समय भी लगता था,

लेकिन डिजिटल कम्युनिकेशन आने के बाद हम लोग सीधे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से ऑनलाइन बातचीत कर सकते हैं या कंप्यूटर नेटवर्क द्वारा अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से वीडियो कॉल मैं भी बात कर सकते है |

तो और भाई लोग कैसे हो,
वेलकम दी बैक, बैक दी वेलकम, स्वागत है आपका एक और ब्रांड न्यू आर्टिकल में जहां पर हम कुछ नया और कुछ हटकर सीखने वाले हैं, कि आप कैसे निकल कम्युनिकेशन के माध्यम से अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ बातचीत कर सकते हो जो कि आपके पास ना रहते हो बल्कि वह दूसरे शहर या दूसरे देश में रहते हो उनसे आप अपने घर बैठे डिजिटल कनेक्शन की मदद से बातचीत कर सकते हो |

which software are used in digital communication..

• digital communication क्या होता है •

डिजिटल कम्युनिकेशन एक ऐसा माध्यम है , जिसके सहायता से हम लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से कंप्यूटर नेटवर्क द्वारा बातचीत कर सकते हैं | जिसमें ज्यादा समय नहीं लगता जिसमें लोगों को परेशानी भी नहीं होती | इसमें समय की बचत भी होती है डिजिटल कम्युनिकेशन में कंप्यूटर नेटवर्क के बहुत सारे ऐसे माध्यम है , जिसकी सहायता से किसी से बातचीत करना बहुत ही आसान हो गया है | इसमें कुछ ऐसे सेटिंग भी होते हैं जिसके लिए हमें अलग से कुछ रुपए भी भुगतान करने पड़ते हैं और कुछ ऐसे सेटिंग होते हैं , जो हमारे केवल इंटरनेट पैक से ही हो जाते हैं |

digital communication की बेसिक जानकारियां •

  •   डिजिटल कम्युनिकेशन की सबसे महत्वपूर्ण कम्युनिकेशन का माध्यम, आज के जमाने में व्हाट्सएप है | व्हाट्सएप आजकल के सभी लोग फोन में होती है या यह सभी आईएसओ या एंड्रॉयड फोन के लिए  यूज होता है |
  • अगर हम लोग व्हाट्सएप की बात करते हैं , तो व्हाट्सएप एक ऐसा माध्यम है, जिसकी सहायता से लोग अपने दोस्तों से या रिश्तेदारों से चैटिंग कर सकते हैं |
  • वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं या ऑडियो कॉल पर भी बात कर सकते हैं | इसमें यह भी सेटिंग होता है , कि लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को एक ग्रुप बनाकर उसमें ऐड कर सकते हैं |
  • डाटा कम्युनिकेशन एक ऐसा जरिया है जिससे आप विदाउट ज्यादा पैसे खर्च किए हुए अब अपने दोस्तों के साथ दूसरे बैठे दोस्तों से आसानी से बातचीत कर सकते हो |
  • बातचीत करने में आपको ज्यादा समय नहीं लगता बल्कि आप जैसे आप बोलोगे वैसे सामने वाला बंदा आपको जवाब देगा |
  • ऐसा लगेगा कि सामने वाला बंदा आप के आस पास बैठा हो जिससे आप आसानी से बात कर रहे हो परंतु सच तो यह है कि वह बंदर किसी और देश या किसी और शहर में बैठा हुआ है |
  • डिजिटल कम्युनिकेशन आजकल सभी लोगों के मदद में सहायता करती है , सभी लोगों का समय भी बचाती है |

[ रिजल्ट = फाइनली आप सभी प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से संदेश एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाकर आसानी से हमारी इस आर्टिकल डिजिटल कम्युनिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो सभी जानकारियां आप की ही भाषा में दी गई है जिससे आप समझने में ज्यादा कठिनाई ना हो और आप आसानी से इसे समझ ले ]

{ मुझे यकीन है कि सभी जानकारियां आप को पूरी तरह से समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी प्रश्न हो तो नीचे वाले कमेंट से सन में जाकर आप अपने प्रश्न को जरूर पूछें हम उसका जवाब आपको 24 घंटे में जरूर देंगे अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप कमेंट से सन में जाकर हमें बता सकते हो धन्यवाद }

4 thoughts on “which software are used in digital communication..”

Leave a Comment