Whatsapp par number save kiye Bina chat kaise kare?: आजकल व्हाट्सएप तो हर कोई इस्तेमाल करता है और Whatsapp पर दिन भर लगा ही रहता है। व्हाट्सएप पर कुछ ऐसी फिचर उपलब्ध है इसके बारे में हमें पता नहीं होता। लेकिन वह बहुत ही ज्यादा काम के होते हैं। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप Whatsapp की एक ट्रिक की मदद से Whatsapp पर किसी के नंबर सेव किये बिना ही उसको आप Sms कर सकते हो।
आपको मोबाइल में उस बंदे के नंबर सेव नहीं करने हैं उसके बावजूद भी आप उसको मैसेज कर सकते हो और इससे चैट कर सकते हो। अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल के साथ बने रहिए। इस आर्टिकल में हमने आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी है कि Whatsapp par number save kiye bina chat kaise kare?
Number Save किए बिना Whatsapp पर chat कैसे करें?
Whatsapp पर नंबर सेव किए बिना chat करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा। नीचे आपको कुछ निर्देश दिए गए हैं उनको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें। आप Whatsapp पर नंबर सेव किए बिना किसी से भी चैट कर सकते हो।
- मोबाइल या फिर कंप्यूटर आदि में कोई भी अपना एक ब्राउज़र ओपन करें।
- https://wa.me/XXXXXXXXXX इस लिंक को कॉपी करें।
- कोपी की गई लिंक को ब्राउज़र के एड्रेस बार में पेस्ट कर दें।
- XXXXXXXXXX की जगह उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर डालें कंट्री कोड के साथ जिस व्यक्ति से आप बिना नंबर सेव किए Whatsapp पर चैट करना चाहते हो।
- उदाहरण के लिए अगर उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर 1234567890 है तो आपको https://wa.me/911234567890 ऐसा डालना होगा।
- यहां पर पहले के 91 कंट्री कोड है। यह 91 इंडिया का कंट्री कोड है।
- इस तरीके से लिंक को मॉडिफाई करने के बाद ब्राउज़र में पेस्ट करने के बाद एंटर कर दे।
- अब आपको उस बंदे की मोबाइल नंबर और Chat करने का बटन देखने को मिल जाएगा इस बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद अगर आपके मोबाइल लैपटॉप में Whatsapp इनस्टॉल है तो डायरेक्ट आपका व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा।
- अगर व्हाट्सएप आपके डिवाइस या फिर लैपटॉप मोबाइल में Whatsapp इंस्टॉल नहीं है तो आप को इंस्टॉल करने के लिए बोलेगा। यहां पर आप Whatsapp web का भी इस्तेमाल कर सकते हो।
- उसके बाद आपका Whatsapp ओपन हो जाएगा और आप उस बंदे से Whatsapp पर चैट कर सकते हो।
- इस तरीके से आप किसी से भी Whatsapp पर बिना नंबर सेव किए चैट कर सकते हो। लेकिन इस तरीके से सिर्फ और सिर्फ आप एक ही बंदे से बात कर सकते हो।
- अगर आपको किसी दूसरे बंदे से बात करनी है तो इस लिंक को आप को फिर से मॉडिफाई करना होगा और उस बंदे के मोबाइल नंबर डालने होगे, कंट्री कोड के साथ।
- और आपको ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फिर से दोहराना होगा और उसके बाद आप उस बंदे से Whatsapp पर बिना नंबर सेव किए चैट कर सकते हो बिना किसी परेशानी के।
तो यह है इस सवाल का जवाब जो आपने हमसे पूछा था की Whatsapp me number save kiye Bina chat kaise kare?
Google pay rewards kaise jite?
आशा करते हैं आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा जिसमें हमने आपको बताया कि Whatsapp par number save kiye Bina chat kaise kare? अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जैसे फेसबुक व्हाट्सप्प आदि पर शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके बताइए यह आर्टिकल आपको कैसा लगा?
❤❤❤❤❤. NICE
Pata nhi..
From mobile number.
nice
👍Awesome