Whatsapp Dark theme: आजकल Whatsapp तो सभी इस्तेमाल करते हैं और Whatsapp में आए दिन नये फीचर आते रहते हैं। ऐसे में Whatsapp में एक नया फिचर आया है जिसका नाम है Whatsapp dark theme. अब आप Whatsapp को Dark theme में बदल सकते हो। Dark theme से आपको बहुत से फायदे हो सकते हैं, तो आपको Whatsapp dark theme जरूर इनेबल जरूरी करनी चाहिए।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Whatsapp dark theme कैसे इनेबल करते हैं? अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए।
Whatsapp Dark theme कैसे enable करे?
Whatsapp में Dark theme इनेबल करने के लिए नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करें-
- अपने व्हाट्सएप को अपडेट करें।
- अपडेट करने के बाद Whatsapp को ओपन करें। Whatsapp में ऊपर की ओर राइट साइड में 3 बिंदु देखने को मिलेंगे, उस पर क्लिक करें।
- अब Whatsapp की सेटिंग में जाए।
- सेटिंग में चैट वाले सेक्शन में जाएं।
- डिस्प्ले वाले सेक्शन में Theme पर क्लिक करें।
- Dark theme का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके Whatsapp में Dark theme इनेबल हो चुकी है।
Whatsapp update कैसे करें?
Whatsapp Update करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।
पहला तरीका-
- अपना Play Store या App store ओपन करें।
- Playstore या App store के सर्च बारे में टाइप करें Whatsapp.
- उसकेेेे बाद जो पहला पहला प्लीकेशन आये उस पर क्लिक कीजिए।
- Update के बटन पर क्लिक करें और इसे update कर ले।
- अब आपका एप्लीकेशन update हो चुका है।
दूसरा तरीका-
- नीचे दिए गए Update whatsapp बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपका प्लेस्टोर आपके सामने ओपन हो जाएगा।
- Whatsapp आपको दिखाई देगा।
- Update के बटन पर क्लिक करके update कर ले।
- आपका whatsapp ऐप Update हो चुका है।
Whatsapp dark theme के क्या फायदे है?
Whatsapp की Dark theme इस्तेमाल करने से आपको एक नहीं बहुत से फायदे होंगे। चलिए हम एक-एक करके जानते हैं कि Whatsapp dark theme इस्तेमाल करने से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं?
- आपकी आंखें कमजोर नहीं होगी।
- रात में मोबाइल इस्तेमाल करने में आसानी होगी।
- मोबाइल की बैटरी ज्यादा चलेगी।
- आपके व्हाट्सएप को एक नया लुक और डिजाइन देगी।
- अपने दोस्तों के सामने एक नए Whatsapp को दिखा कर Show up कर सकते हो।
- पुराने वाले Whatsapp look को इस्तेमाल करके बोर हो गए हो तो आपको सकून देगी।
- आंखों के लिए लाभदायक है।
आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर पसंद आए तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा?
यह भी पढ़े –
Nice
Osm
Instagram
I will try to get follower
osm
Nice
Nice
Good