WHAT IS FILMORA – फिल्मोरा क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करें

फिल्मोरा एप क्या है? और इससे हम कैसे इस्तेमाल करते हैं इस ऐप से वीडियो को कैसे एडिट करते हैं। क्या इस एप से वीडियो को अच्छी तरह से एडिट किया जा सकता है। उसमें अच्छी-अच्छी इफेक्ट बहुत नई सारी ऑप्शंस देखने को मिलती है क्या फिल्मोरा एप बाकी वीडियो एडिटर एप्स अच्छी है। साबित होती है कैसे यूज़ करना आसान होता है यह सभी जानकारियां आपको नीचे आसान भाषा में देखने को मिलेगी |

फिल्मोरा एप क्या है?

फिल्मोरा एप एक वीडियो एडिटर एप इस ऐप से हम अपनी वीडियो को एडिट करते हैं। यह एप ओनली पीसी के लिए है इस ऐप को आप सिर्फ कंप्यूटर लैपटॉप में ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप एक बहुत अच्छी वीडियो एडिटर ऐप है। यह इंटरफेस बहुत अच्छी दिखती है इस एप से आप प्रोफेशनल वीडियो को एडिट कर पाओगे इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान है। यह ऐप पाखी वीडियो एडिटर एप से अच्छी है।

इस ऐप में बहुत ज्यादा ऑप्शन दी गई है जिससे आप अपनी वीडियो को अच्छी तरह इस्तेमाल कर पाओगे। इसमें बहुत अच्छी-अच्छी इफेक्ट म्यूजिक बाकी बहुत ज्यादा आप सोचते भी हैं। जिससे अपनी वीडियो को एकदम प्रोफेशनल टाइम वीडियो एडिट कर पाओगे|

वीडियो एडिटिंग एप क्या होता है?

वीडियो एडिटिंग ऐप एक वीडियो को एडिट करने वाला ऐप होता है। जिससे आप अपनी वीडियो को एडिट करते हो। वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत सारे ऐप यूज किए जाते हैं। जैसे कि पावर डायरेक्टर ऐप काइन मास्टर ऐप फिल्मोरा एप इत्यादि ऐसे बहुत सारे ऐप है। जिससे आप अपनी वीडियो को एडिट करते हो। इन सभी ऐप में से वीडियो एडिटिंग के लिए खासकर पीसी के लिए और फिल्मोरा ऐप बहुत अच्छी एप साबित होती है। इससे आप अपनी वीडियो में बहुत अच्छी अच्छी इफ़ेक्ट को लगा सकते हो।

आप अपनी वीडियो को स्लो मोशन फास्ट मोशन ऐसी बहुत सारी सेटिंग को कर सकते हो |

English Kaise Sikhe 

फिल्मोरा एप को कैसे इस्तेमाल करें

  1.  फिल्मोरा एप को इंस्टॉल करते ही आपको उसे ओपन करनी होती है ओपन करते ही आपके सामने उसकी इंटरफेस दिख जाती है। उसके इंटरफेस देखकर आपको लग रहा होगा कि इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा मुश्किल काम है। लेकिन उस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान बात है उसका इंटरफेस बहुत ज्यादा एक्सट्रैक्टिव है |
  2.  सामने की तरफ आपको वीडियो फोटोस को ऐड करने का ऑप्शन मिल जाता है। ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपने कंप्यूटर में सेव की गई वीडियो को वहां से यूज कर लेनी होती है उस करते ही आपके फिल्मोरा एप पर जूस की गई वीडियो फिल्मोरा एप पर अपलोड हो जाती है। और वह वीडियो आपके सामने देखने को मिल जाता है |

  1.  जितनी फोटोस वीडियोस को आपने फिल्मोरा एप पर अपलोड किया है। उसको टाइमलाइन पर लानी होती है टाइमलाइन पर लाने के लिए आपको जो वीडियो को टाइमलाइन पर रखनी है। उस वीडियो पर क्लिक करके प्लस वाले आइकन पर क्लिक करके टाइमलाइन पर ऐड कर लेनी होती है |
  2.  अब आपके सामने वीडियो को एडिट करने का ऑप्शंस देखने को मिल जाता है। अगर आपको वीडियो बैटरी में करा करनी है तो उसका भी ऑप्शन आपको देखने को मिल जाता है अगर आप अपने वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक लगाना चाहते हो। तो फिल्मोरा एप पर बहुत सारी म्यूजिक दी गई है जिसे आप यूज कर सकते हो। अगर आपको अपनी बैकग्राउंड म्यूजिक यूज करनी है तो आप अपनी फाइल से उस म्यूजिक को सेलेक्ट कर सकते हो |
  3.  जैसे कि आपको दो वीडियो के बीच में ट्रांजैक्शन  इफेक्ट लगानी है तो आपको दो वीडियो के बीच में कट करनी है। और आपको ऊपर की तरह ट्रांजैक्शन का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उस ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी मनपसंद इफैक्ट्स या ट्रांजैक्शन को सेलेक्ट कर देनी है। इससे आपके दो वीडियो के बीच में ट्रांजैक्शन इफेक्ट मिल जाएगा |
  4. मान लिया कि आप अपने वीडियो को एडिट कर चुके हो अब उसको आपको सिर्फ करनी होगी सामने की तरफ आपको एक्सपोर्ट का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करने के बाद आपको फॉर्मेट यूज करने का ऑप्शन मिलता है। आप अपने मुताबिक फॉर्मेट को चुन कर दीजिए और वह कोशिश करते हैं आपका वीडियो से होने को चलेगा अपनी वीडियो को सेव कर दो !

तो यह है इस सवाल का जवाब जो आपने हमसे पूछा था की Filmora kya hai kaise use kare?

Whatsapp par number save kiye Bina chat kaise kare?

आशा करते हैं आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा जिसमें हमने आपको बताया कि Filmora kya hai kaise use kare? अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जैसे फेसबुक व्हाट्सप्प आदि पर शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके बताइए यह आर्टिकल आपको कैसा लगा?

63 thoughts on “WHAT IS FILMORA – फिल्मोरा क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करें”

  1. Bhai mere followers bdade yaar meri I.d plz me tumari sab vedio ko sev or like karta hu meri I.d h insta Ki @_hitler_Singh__

    Reply

Leave a Comment