Top 5 Whatsapp Tricks – आपको जरुर जाननी चाहिए

Top 5 Whatsapp Tricks: Whatsapp तो आजकल हर कोई चला था और Whatsapp में आपको बहुत से फीचर देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में अगर आपको उन फीचर का इस्तेमाल करना आता और उन फीचर के बारे में आपको पता है तो आपकी Whatsapp लाइक बहुत ही बढ़िया हो जाएगी। लेकिन अगर आपको उन फीचर के बारे में पता नहीं है तो आप Whatsapp के एक नॉर्मल यूजर बन कर रह जाओगे।

ऐसे में मैं आपको Top 5 Whatsapp Tricks बताने वाला हूं। जिनका इस्तेमाल करके अपने दोस्तों के सामने Whatsapp के राजा बन जाओगे। अगर आपको इन सब के बारे में जानना है तो इस आर्टिकल के साथ शुरू से लेकर आखिरी तक जरूर पढ़ें।

Top 5 Whatsapp Tricks
Top 5 Whatsapp Tricks

Top 5 Whatsapp Tricks in hindi


दोस्त यहां पर मैं आपको Top 5 Whatsapp Trikcs बताने वाला हूं। इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करके Whatsapp के एक अलग लेवल के योजक बन जाओगे। चलिए हम इन ट्रिक्स के बारे में एक-एक करके जानते हैं और जानते हैं कि इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करके आप क्या कर सकते हो? और इन ट्रिक्स का इस्तेमाल आपको कैसे करना है?

Number save kiye bina whatsapp par sms kro


दोस्तों आप Whatsapp पर नंबर सेव किए बिना भी किसी को Sms कर सकते हो और किसी से भी चैट कर सकते हो। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं उसके बाद आप आसानी से किसी को भी नंबर सेव किए बिना मैसेज कर सकते और से चैट कर सकते हो। यह थोड़ा सा लंबा प्रोसेस है।

अगर आप सीखना चाहते हो कि किस तरीके से Whatsapp पर हम नंबर सेव किए बिना किसी के साथ चैट कैसे करें? तो इसके लिए हमने एक पूरा आर्टिकल अलग से लिख कर रखा है आप वह पढ़ सकते हो। आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Whatsapp par last seen kaise hide kare?


Whatsapp पर आप अपना लास्ट सीन हाइड कर सकते हो और जिससे आप चैट कर रहे हो उसको पता भी नहीं चलेगा कि आप आखिरी टाइम Whatsapp पर कब ऑनलाइन थे? इसके लिए Whatsapp में आपको ऊपर दिए गए तीन डॉट पर टैप करना होगा। उसके बाद सेटिंग्स पर जाना होगा। फिर अकाउंट्स में जाकर प्राइवेसी पर जाना होगा। इसके बाद लास्ट सीन पर जाकर Nobody को चुनना होगा। 

Whatsapp par kisi ko block kaise kare?


दोस्तों ब्लॉक Whatsapp का एक बहुत ही धमाकेदार ऑप्शन है। इस ऑप्शन की मदद से आप Whatsapp पर किसी को भी ब्लॉक कर सकते हो। अगर कोई आपको परेशान करता है या फिर किसी से आप व्हाट्सएप पर परेशान हो गए हो तो इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप Whatsapp पर उसको ब्लॉक कर सकते हो। अगर आप किसी को WhatsApp से ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको उसकी चैट पर जाना होगा।

उसके बाद ऊपर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना होगा। उसके बाद More पर जाकर Block पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने से वो व्यक्ति ब्लॉक हो जाएगा।

Whatsapp par text ko style’s kaise de


Whatsapp पर चैट हर कोई करता है लेकिन क्या आपको पता है आप अपने टेस्ट को स्टाइलिश कर सकते हो। इसके लिए आपको मेरे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा। WhatsApp पर चैट करते समय अगर आप किसी को Bold में Text लिखना चाहते हैं तो आपको टेक्सट के आगे-पीछे * लगाना होगा। इटैलिक के लिए text के आगे-पीछे _ लगाना होगा। अंदरलाइन के लिए टेक्सट के आगे-पीछे ~ लगाना होगा। इस तरीके से Whatsapp पर किसी को भी स्टाइलिश टेक्स्ट भेज सकते हो।

Whatsapp par apani location kaise send kare


दोस्त आप Whatsapp पर अपनी लाइव लोकेशन अपने रिश्तेदारों या फिर अपने दोस्त को भेज सकते हो। कभी जब आपको जरूरत पड़ती है तो आप अपनी लाइफ लोकेशन Whatsapp पर भेज सकते हो। जिसे लोकेशन भेजनी है उसके चैट पर जाना होगा और उसके बाद आपको नीचे दी गई मैसेज विंडो में अटैचमेंट buton पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको लोकेशन का ऑप्शन मिलेगा। यहां से आप किसी को भी अपनी फिर लाइव लोकेशन भेज पाएंगे। लोकेशन कितने समय तक शेयर की जाएगी इसे भी आप सेट कर सकते हैं।

आप 15 मिनट, 1 घंटा और 8 घंटे में से कुछ भी चुन सकते हो।

Whatsapp par last seen kaise hide kare?


Whatsapp पर आप अपना लास्ट सीन हाइड कर सकते हो और जिससे आप चैट कर रहे हो उसको पता भी नहीं चलेगा कि आप आखिरी टाइम Whatsapp पर कब ऑनलाइन थे? इसके लिए Whatsapp में आपको ऊपर दिए गए तीन डॉट पर टैप करना होगा। उसके बाद सेटिंग्स पर जाना होगा। फिर अकाउंट्स में जाकर प्राइवेसी पर जाना होगा। इसके बाद लास्ट सीन पर जाकर Nobody को चुनना होगा। 

Whatsapp par number save kiye Bina chat kaise kare?

आशा करते हैं आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा जिसमें हमने आपको बताया कि Top 5 Whatsapp Tricks अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जैसे फेसबुक व्हाट्सप्प आदि पर शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके बताइए यह आर्टिकल आपको कैसा लगा?

Leave a Comment