Paytm for Business App क्या है? Paytm Business in hindi

Paytm For Business: आपने Paytm App का तो इस्तेमाल जरूर किया होगा? अगर हां तो आपको Paytm for Business अप्प के बारे में भी जानना चाहिए। अगर आप जानना चाहते हो कि Paytm for Business App क्या है? Paytm for Business App कैसे इस्तेमाल करे? तो इस आर्टिकल के साथ बने रहिये आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है। तो मैं आप सभी को बता दूं कि यह ऐप सिर्फ एक Business owners के लिए है।

Paytm for business kya hai-Paytm Business in hindi

Paytm for Business App क्या है?


Paytm for Business App Paytm का ही एक अप्प है जो सिर्फ और सिर्फ एक Business owners के लिए ही है।  Paytm for Business App को Paytm Business App भी कहते हैं। आपको बता दे कि इस ऐप को Paytm ने खासकर Small Business owners के लिए बनाया है। अगर आप एक Business Owner हैं तो आप Paytm for Business App जरूर इस्तेमाल करें।

अगर आप लोग Paytm for Business App को Use करते हैं तो आप अपने ग्राहकों से Cashless Payment Receive कर पाएंगे और यह Payment सीधा आपके Bank Account में Transfer हो जाएगा। Paytm for Business App में से अगर आप पैसे अपने बैंक में Transfer करते हो तो आपको
0% fee देनी पड़ेगी।

Paytm for Business App में आपको एक QR code मिल जायेगा जिसकी मदद से आप आसानी से Payment Receive कर सकते हो।

Paytm for Business App कैसे डाउनलोड करें?

Paytm for Business App डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

पहला तरीका-

  • अपना Play Store ओपन करें।
  • Playstore के सर्च बारे में टाइप करें Paytm for Business App.
  • उसके बाद एयरटेल का जो पहला पहला प्लीकेशन आये उस पर क्लिक कीजिए।
  • इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें और इसे इंस्टॉल कर ले।
  • अब आपका एप्लीकेशन डाउनलोड हो चुका है।

दूसरा तरीका-

  • नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपका प्लेस्टोर आपके सामने ओपन हो जाएगा।
  • Paytm for Business Appआपको दिखाई देगा।
  • Install के बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर ले।
  • आपका Paytm for Business App ऐप डाउनलोड हो चुका है।

यह भी पढ़े –

एयरटेल सिम का बैलेंस कैसे चेक करें?

Paytm for Business App में Merchant Account कैसे बनाएं?

Paytm for Business App में Merchant Account बनाने के लिए नीचे दिये गए निर्देशों का पालन करें।

  • Paytm for Business App को Open करें
  • अपने Paytm Account का Details डालकर Login करें।
  • यदि आपके पास Paytm Account नहीं है तो सबसे पहले Paytm Account Create करें।
  • Login करने के बाद Pan number या Aadhar card number enter करें।
  • Number enter करने के बाद आपका Name Field Show होगा, जिसमें अपना Name enter करे और Enter Business Details पर Click कर दे।
  • अपना Bank Account number और IFSC code enter करे और Add Bank Button पर Click कर दे।
  • सारी Details fill करने के बाद आपके Merchant Account का QR code show हो जाएगा।
  • इस QR code show को डाउनलोड करें या Print out निकाल ले।
  • इसकी मदद से आप आसानी से Payment Receive कर सकते हो।

आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर पसंद आए तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा?

Leave a Comment