Made in India Mobile Browser Is Here | JioPages Safe & Fast…

JioPages App —- हाल ही में भारत सरकार मैं भारत में बहुत सारे चाइनीज एप्लीकेशन को बैंड किया जिसमें से बहुत सारे चाइनीस ब्राउज़र थे अब वे ब्राउज़र इतनी बढ़िया तरीका से काम करती थी कि उसके बिना हमारा सारा काम ठप पड़ चुका है,

अब हम कौन सी एप्लीकेशन इस्तेमाल करें इस बात का बहुत ज्यादा टेंशन है परंतु भारत में जियो ने एक नया ब्राउजर लॉन्च कर दिया है जो की पूरी तरह से इंडियन है और आप इसका उपयोग यूसी ब्राउजर से भी अच्छी तरीका से कर सकते हो |

तो और भाई लोग कैसे हो,
वेलकम दी बैक, बैक दी वेलकम, स्वागत है आपका एक और ब्रांड न्यू आर्टिकल में जहां पर हम कुछ नया और कुछ हटकर सीखने वाले हैं, कि चाइनीज एप्लीकेशन यूसी ब्राउजर के बैन होने पर आप इंडियन ब्राउज़र जियो पेज का इस्तेमाल कर सकते हो यह ब्राउज़र यूसी ब्राउज़र से भी बढ़िया है इसकी सारी फीचर्स यूसी ब्राउजर से भी बढ़िया है यह बहुत ज्यादा फास्ट और स्मूथ है |

Made in India Mobile Browser Is Here | JioPages Safe & Fast...
Made in India Mobile Browser Is Here | JioPages Safe & Fast…

• JioPages App क्या होता है •

यह एक ब्राउजर एप्लीकेशन है जिसमें आप बहुत सारे गूगल के काम कर सकते हो इसमें आपको न्यूज़ से रिलेटिव सारी चीजें मिल जाएगी जो काम आप यूसी ब्राउजर में करते थे वह काम ऑफिस ब्राउज़र में आसानी से कर सकते हो इसमें हर एक वह ऑप्शन उपलब्ध है जो आपके लिए फायदेमंद है आप इसकी थीम भी चेंज कर सकते हो इस एप्लीकेशन में बहुत सारे लैंग्वेज भी दी गई है जिसको आप अपने मुताबिक सेलेक्ट कर सकते हो |

Diwali Buy Silver Laxmi-Ganesh Puja Murti…

• एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का तरीका •

  • सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर ऐप ओपन कर लेनी होगी |
  • उसके बाद आपको प्ले स्टोर ओपन करने के बाद सर्च बार को ओपन कर ले |
  • अब सर्च वार्ड में JioPages App सर्च कर दे |
  • ऐसा करने से यह एप्लीकेशन सबसे ऊपर आपको मिल जाएगा |
  • अब आप उस एप्लीकेशन पर क्लिक कर दें |
  • अब इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड या अपडेट कर ले |

How To Use Pagar Book App I Kaise Use Kare Pagar Book App…

• JioPages App की बेसिक जानकारियां •

  • लोग आजकल बहुत ज्यादा इंडियन एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं और जियो पेज 1 फुल्ली तरीका से इंडियन ब्राउज़र है |
  • यह ब्राउज़र बहुत ज्यादा फास्ट है अब जो कुछ भी इस पर सर्च करोगे वह वह 1 सेकेंड के अंदर ही आपको सर्च कर कर दे देगा |
  • प्राइवेसी की बात की जाए तो जियो पेज एकदम अच्छा एप्लीकेशन है जो कि आपकी प्राइवेसी को सिक्योर करेगा यह कोई चाइनीस ब्राउज़र नहीं है परंतु यह इंडियन ब्राउज़र है आपकी सिक्योरिटी का ध्यान होली तरीका से रखा जाएगा |
  • होम स्क्रीन पर आप जो भी आइटम मेरा लगाना चाहती हो जैसे कि इंस्टाग्राम फेसबुक यह सभी का आइकन आप आसानी से इसके होम स्क्रीन पर लगा सकते हो |
  • इस एप्लीकेशन में डार्क थीम का भी ऑप्शन दिया गया है जो कि आजकल बहुत ज्यादा ट्रेन में है आप इस एप्लीकेशन में डार्क थीम का भी इस्तेमाल कर पाओगे |
  • आपकी फेवरेट टॉपिक जो कुछ भी आप फेवरेट पर लगाओगे उसके रिलेटिव ही आर्टिकल्स आपको दिखाई जाएंगे और साथ में ट्रेंडिंग टॉपिक भी आपको दिखाई जाएगी |
  • इस एप्लीकेशन में 8 इंडियन लैंग्वेज सपोर्ट करता है जो लैंग्वेज में आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना चाहती हो वह सभी लैंग्वेज इस एप्लीकेशन में उपलब्ध है आप अपने मन के मुताबिक इस एप्लीकेशन में लैंग्वेज सेलेक्ट कर सकते हो |
  • इस एप्लीकेशन में सिक्योरिटी का बहुत ज्यादा ध्यान रखा गया है आप इस एप्लीकेशन में फिंगरप्रिंट का भी इस्तेमाल आसानी से कर पाओगे जो कि आमतौर पर किसी भी एप्लीकेशन में नहीं दी जाती |

[ रिजल्ट = फाइनली आप सभी प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से आप इस एप्लीकेशन के बारे में अधिक से अधिक जानकारी लेने के लिए आपको यह एप्लीकेशन इस्तेमाल करना होगा वैसे तो आप इस आर्टिकल से उसके बारे में बेसिक जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे और इसको डाउनलोड करने का भी तरीका आपको ऊपर बताया गया है बस आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और इस्तेमाल करते करते आपको इस एप्लीकेशन की जानकारी हो जाएगी ]

{ मुझे यकीन है कि सभी जानकारियां आप को पूरी तरह से समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी प्रश्न हो तो नीचे वाले कमेंट से सन में जाकर आप अपने प्रश्न को जरूर पूछें हम उसका जवाब आपको 24 घंटे में जरूर देंगे अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप कमेंट से सन में जाकर हमें बता सकते हो धन्यवाद }

6 thoughts on “Made in India Mobile Browser Is Here | JioPages Safe & Fast…”

Leave a Comment