HOW TO CHANGE WHATSAPP NUMBER | HINDI Titu

तो कैसे हो आप लोग,
मैं हूं विशाल कुमार और आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं कि आप व्हाट्सएप पर अपना नंबर कैसे चेंज कर सकते हो क्योंकि आपका नंबर कभी गुम जाए कभी आपका नंबर बंद हो जाता है तो आप अपने व्हाट्सएप में अपने नंबर को कैसे चेंज कर सकते यह जानकारी आपको मिलेगी अगर आप व्हाट्सएप पर नंबर चेंज करते हो तुम आपका पुराना नंबर वहां से रिमूव हो जाएगा और आपका नया नंबर वहां पर सेभ हो जाएगा |

• महत्वपूर्ण जानकारियां •

अगर आप व्हाट्सएप पर अपना नंबर चेंज करना चाहते हो तो आप के पास आपका नया नंबर आपके पास होना चाहिए क्योंकि आपके नए नंबर पर एक वोटिंग सेंड की जाएगी जिसको आपको वेरीफाई करना होता है इसलिए आपका नया नंबर आपके पास ही होना चाहिए |

• व्हाट्सएप ऐप डाउनलोड करें •

• सबसे बड़े आपको अपने प्ले स्टोर ऐप को ओपन करनी होगी |

• ओपन करने के बाद आपको सर्च बार में व्हाट्सएप सर्च कर देना |

• अब सबसे टॉप पर आए हुए व्हाट्सएप मैसेंजर एप को डाउनलोड कर लेना है वही आपका रियल व्हाट्सएप होगा |

Web Link

• व्हाट्सएप पर नंबर चेंज करें •

व्हाट्सएप पर नंबर चेंज करने के लिए कुछ प्रोसेस को फॉलो करना होता है वह सारी प्रोसेस आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप देखने को मिल जाएगी उन्हें ध्यान से पढ़ें एवं अपने व्हाट्सएप नंबर को चेंज कर दें |

• सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप ऐप को ओपन कर ले |

• अब आपको राइट साइड ऊपर तीन डॉट का बटन मिलता है उस पर क्लिक कर दें |

• उस पर क्लिक करने के बाद आपको सेटिंग वाला ऑप्शन मैं चली जानी है |

• अब आपको अकाउंट वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा बस उसमें आपको चली जानी है |

• अब आपको चेंज नंबर वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा बस उस पर क्लिक कर देनी आपको |

• उसके बाद आपको फिर नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक कर देनी है |

• अब आपको दो बॉक्स मिलेंगे ऊपर वाले में आपको अपने ओल्ड नंबर को फील करना है और नीचे वाले ऑप्शन में अपने न्यू नंबर को फील करके नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक कर देंगे |

• अब आपको अपने नंबर को जरा पाई कर देनी है उसके बाद आपको आपका नंबर चेंज हो जाएगा |

[ रिजल्ट = फाइनली आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आपके व्हाट्सएप नंबर आसानी से चेंज हो जाएगा बस आपको ऊपर दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर दी है यह सभी प्रश्न आप को ध्यान से पढ़ लिया उसके बाद आप आसानी से अपने व्हाट्सएप नंबर को चेंज कर पाओगे ]

{ मुझे यकीन है कि सभी जानकारियां आप को पूरी तरह से समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी प्रश्न हो तो नीचे वाले कमेंट से सन में जाकर आप अपने प्रश्न को जरूर पूछें हम उसका जवाब आपको 24 घंटे में जरूर देंगे अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप कमेंट से सन में जाकर हमें बता सकते हो धन्यवाद }

4 thoughts on “HOW TO CHANGE WHATSAPP NUMBER | HINDI Titu”

Leave a Comment