Confrence call: Call एक ऐसा शब्द है जिसको सुनते ही दिमाग में आता है कि बंदा किसी ना किसी से फोन पर बात कर रहा है। वैसे कॉल का मतलब बुलाना होता है। लेकिन आजकल एक नया ही कॉल शब्द सुनने को मिल रहा है Confrence call. तो आखिरकार यह Confrence call क्या है? Confrence call कैसे करें? Confrence call के फायदे क्या है?
ये सारे सवाल हमारे मन में आते रहते हैं। अगर आपको भी जानना है कि Confrence call क्या है? और कॉन्फ्रेंस कॉल से जुड़ी हर जानकारी आपको चाहिए, तो इस आर्टिकल के साथ बने रहिए इस आर्टिकल में Confrence call से जुड़ी हर जानकारी देने वाले हैं।
Confrence call क्या है? Confrence call kya hai?
Confrence का मतलब होता है सम्मेलन है और कॉल का मतलब होता है बुलाना। Confrence call का मतलब हो गया बहुत से लोगों का एक ही समय पर किसी मंच पर आकर अपने विचार व्यक्त करना या फिर एक दूसरे से बातें करना। यही प्रक्रिया Confrence call कॉल कहलाती है।
अगर सरल शब्दों में कहें तो Confrence call की मदद से आप एक से ज्यादा व्यक्ति से एक ही समय पर बात कर सकते हैं। यानी कि अगर आपको अपने दो दोस्तों से फोन पर एक साथ बात करनी है तो आप Confrence call की मदद से ग्रुप कॉलिंग कर सकते हैं।
Confrence call कैसे करे? Confrence call kaise kare?
अपने मोबाइल से Confrence call करना बहुत ही आसान निचे जो निर्देश दिए गए है उनको ध्यान से फॉलो करो और आप Confrence call कर सकते हो।
- सबसे अपने मोबाइल फोन से किसी एक व्यक्ति को कॉल करे ।
- जब वह व्यक्ति को कॉल उठा लेने तो उसके कॉल को होल्ड पर रखे और अपने मोबाइल मे कॉल के दौरान दिये गए Add Call के बटन पर क्लिक करे।
- अब आप जिस दूसरे व्यक्ति को इस कॉल मे जोड़ना चाहते है उसका नंबर डायल करे या Contact list मे जा कर उसके नंबर को सेलेक्ट करे।
- अब आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर आ रहे मर्ज कॉल के बटन पर क्लिक करे।
- अब दूसरा व्यक्ति भी पहले से चल रहे कॉल से जुड़ जाएगा।
- अब अगर किसी और व्यक्ति को Confrence call से जोड़ना हो तो इस तरीके को फिर से इस्तेमाल करे उसे कॉल से जोड़ा जा सकता है।
आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर पसंद आए तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा?
1 thought on “Confrence call क्या है – Confrence call कैसे करे”