Arogya setu app क्या है? arogya setu app कैसे काम करता है?

Arogya setu app: कोरोना महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही है। ऐसे में भारत सरकार के द्वारा एक नया एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है,जिसका नाम है आरोग्य सेतु। इस आरोग्य सेतु एप्लीकेशन की मदद से आप कोरोना वायरस से बचने में सक्षम हो सकते हो। अगर आप इसका इस्तेमाल करते हो तो इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर दिए गए हैं।

कुछ ऐसे ऑप्शन दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल करके हमें यह पता चल जाता है कि हमारे एरिया में कोरोना वायरस का कहर कितना है और कैसे हम कोरोना वायरस से बच सकते हैं? आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि आरोग्य सेतु एप्लीकेशन क्या है? कैसे काम करता है और इसे कैसे डाउनलोड किया जा सकता है? अगर आपको जानना है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक जरूर पढ़े।

Arogya setu app क्या है? What is arogya setu app

Arogya setu app क्या है? What is arogya setu app


आरोग्य सेतु अप्प एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसकी मदद से हम पता कर सकते हैं कि हम कोरोना वायरस से सुरक्षित है या फिर नहीं है। इस एप्लीकेशन की मदद से यह भी पता कर सकते हैं कि हमारे एरिया में कोरोना का संकट कितना है? और हम जिस एरिया में है उस एरिया में कोरोना वायरस का प्रकोप कितना है?

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से हम जहां कोरोना से बच सकते है वहीं दूसरी ओर इसको फैलने से भी रोक सकते हैं। एप्लीकेशन में कुछ ऐसे ऑप्शन दिए गए हैं जिसकी मदद से आरोग्य सेतु प्लीकेशन को पता चल जाता है कि किसी एरिया में कोरोना वायरस का कितना प्रकोप चल रहा है। यह वाईफाई और ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके पता लगाता है कि कौन से एरिया में कौन सी गतिविधि कोरोना वायरस से संबंधित हो रही है।

Arogya setu app कैसे काम करता है?

Aarogya Setu App एक self testing अप्प है। इसे User को अपनी Mobile में download करना होता है औरउसके बाद इस्तमाल करने के लिए उसके बाद का इसका काम होता है। यह आपको अपने Mobile के Bluetooth को switch on करने के लिए कहता है और Location को भी। फिर यह आपकी लोकेसन से और ब्लूटूथ की मदद से यह काम करता है।

Arogya setu app कैसे इस्तेमाल करें?

  • Arogya setu अप्प install करें।
  • अपनी भाषा (language) चुने और next पर क्लिक करे।
  • अब Register Now के option पर क्लिक करे।
  • terms and conditions पढ़े और I Agree के button पर क्लिक कर दे।
  • आपका mobile number इंटर।
  • Mobile Number पर एक OTP भेजा जायेगा उससे वेरीफाई करे।
  • अपनी personal details भरे जैसे की name, age, profession, countries travel outside in the last 30 days, फिर इस option में Ready to volunteer in the time of need पर आपको tick mark करना है। Submit करे और कुछ option skip भी करे।
  • अब आपको सामने COVID-19 की पूरी details नज़र आएगी और साथ में आप एक self-assessment test भी कर सकते हैं Options पर click कर।
  • जा आप self-assessment test दे रहे होते हैं, तब आपसे बहुत सी details पूछी जायगी। आप आपनी सभी जरुरी details प्रदान कर दे , फिर यह app आपको ये बता देगा की आपको इस बीमारी से डरना चाहिए या नहीं। वहीँ अगर कोरोना से पीड़ित होने के बारे में भी ये आप जानकारी प्रदान कर देती है।

Arogya setu App कैसे डाउनलोड करें?

Arogya setu App डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

पहला तरीका-

  • अपना Play Store या App store ओपन करें।
  • Playstore या App store के सर्च बारे में टाइप करें Arogya setu App.
  • उसके बाद एयरटेल का जो पहला पहला प्लीकेशन आये उस पर क्लिक कीजिए।
  • इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें और इसे इंस्टॉल कर ले।
  • अब आपका एप्लीकेशन डाउनलोड हो चुका है।

दूसरा तरीका-

  • नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपका प्लेस्टोर आपके सामने ओपन हो जाएगा।
  • Arogya setu App आपको दिखाई देगा।
  • Install के बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर ले।
  • आपका Arogya setu App ऐप डाउनलोड हो चुका है।

आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर पसंद आए तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा?

यह भी पढ़े –

1 thought on “Arogya setu app क्या है? arogya setu app कैसे काम करता है?”

Leave a Comment